♈ दिनांक – 07 अगस्त 2023
♉ दिन – सोमवार
♊ विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
♋ शक संवत -1945
♌ अयन – दक्षिणायन
♍ ऋतु – वर्षा ॠतु
♎ मास – अधिक श्रावण
♏ पक्ष – कृष्ण
♐ तिथि – सप्तमी 08 अगस्त प्रातः 04:14 तक तत्पश्चात अष्टमी
♑ नक्षत्र – अश्विनी 08 अगस्त रात्रि 01:16 तक तत्पश्चात भरणी
♒ योग – शूल शाम 06:17 तक तत्पश्चात गण्ड
♓ राहुकाल – प्रातः 07:13 से 08:53 तक
🌞 सूर्योदय-05:34
🌚 सूर्यास्त-18:50
❌ दिशाशूल- पूर्व दिशा में
🛕 व्रत पर्व विवरण -अधिक श्रावण सोमवार व्रत
💥 विशेष- सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🛕 घर में बीमारी न आये
🏡 दरवाजे पर नीम और अशोक के पत्तों का तोरण लगाने से घर में बीमारी नहीं आयेगी ।
🛕 वास्तु शास्त्र
🏡 न रखे ये तस्वीरें
7⃣ ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र, उदास इंतजार करती हुई स्त्री और कांटेदार पौधों के चित्र घर में नहीं लगाना चाहिए। इससे मन पर बुरा प्रभाव पड़ता है और लगातार इन चित्रों को देखते रहने से जीवन मे अच्छी घटना बंद हो जाती है।
🛕 छोटे बच्चों की तंदुरस्ती बढ़ाने
👧🏻 दूध के १ -१/२ घंटे के अन्तराल पे ( पहले या बाद में ) , ३ तुलसी के पत्तों को पीसकर १ बूंद शहद मिलकर बच्चों को चटा दो । इससे तंदुरस्ती बढेगी और पेट की तकलीफ़ भी नहीं होगी ।
©2024.The Game Of Planet. All Rights Reserved.