THE GAME OF PLANETS

🕉️🛕 आज का पञ्चाङ्ग 🐚🔔🚩

♈ दिनांक – 31 जुलाई 2023
♉ दिन – सोमवार
♊ विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
♋ शक संवत -1945
♌ अयन – दक्षिणायन
♍ ऋतु – वर्षा ॠतु
♎ मास – अधिक श्रावण
♏ पक्ष – शुक्ल
♐ तिथि – त्रयोदशी प्रातः 07:26 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
♑ नक्षत्र – पूर्वाषाढा शाम 06:58 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा
♒ योग – विष्कंभ रात्रि 11:05 तक तत्पश्चात प्रीति
♓ राहुकाल -प्रातः 07:11 से दिन 08:55 बजे तक
🌞 सूर्योदय-05:30
🌚 सूर्यास्त- 18:55
❌ दिशाशूल- पूर्व दिशा में
🛕 व्रत पर्व विवरण – चतुर्दशी क्षय तिथि
💥 विशेष- त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

 

🛕 सिर व बालों की समस्याओं से बचने हेतु
😨 सर्वांगासन ठीक ढंग से करते रहने से बालों की जड़ें मजबूत होती है, झड़ना बंद हो जाता है और बाल जल्दी सफेद नहीं होते, काले, चमकीले और सुंदर बन जाते हैं | आँवले का रस कभी – कभी बालों की जड़ों में लगाने से उनका झड़ना बंद हो जाता है |
😨 युवावस्था से ही दोनों समय भोजन करने के बाद वज्रासन में बैठकर दो – तीन मिनट तक लकड़ी की कंघी सिर में घुमाने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते तथा वात और मस्तिष्क की पीड़ा संबंधी रोग नहीं होते | सिरदर्द दूर होकर मस्तिष्क बलवान बनता है | बालों का जल्दी गिरना, सिर की खुजली व गर्मी आदि रोग दूर होने में सहायता मिलती है | गोझरण अर्क में पानी मिलाकर बालों को मलने से वे मुलायम, पवित्र, रेशम जैसे हो जाते हैं | घरेलू उपाय सात्त्विक, सचोट और सस्ते हैं बाजारू चीजों से |


🛕 वास्तु शास्त्र
🏡 पूजा स्थल का उपयोग ध्यान, संध्या या योग के लिए भी किया जा सकता है। इस स्थान को शांत रखें। धीमी रोशनी वाले बल्ब लगाएं। अंधेरा व सीलन न हो। जब भी आपका मन अशांत हो, यहां आकर आप नई ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं।


🛕 गुर्दे की तकलीफ में
🍝 गुर्दे की तकलीफ में भोजन के बाद तुरंत पेशाब करना चाहिए l

×
Verified by MonsterInsights