THE GAME OF PLANETS

🕉️🛕 आज का पञ्चाङ्ग 🐚🔔🚩

♈ दिनांक – 26 जुलाई 2023
♉ दिन – बुधवार
♊ विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
♋ शक संवत -1945
♌ अयन – दक्षिणायन
♍ ऋतु – वर्षा ॠतु
♎ मास – अधिक श्रावण
♏ पक्ष – शुक्ल
♐ तिथि – अष्टमी शाम 03:52 तक तत्पश्चात नवमी
♑ नक्षत्र – स्वाती 27 जुलाई रात्रि 01:10 तक तत्पश्चात विशाखा
♒ योग – साध्य दोपहर 02:39 तक तत्पश्चात शुभ
♓ राहुकाल -मध्याह्न 12:13 से 13:54 बजे तक
🌞 सूर्योदय-05:27
🌚 सूर्यास्त- 18:58
❌ दिशाशूल- उत्तर दिशा में
🛕 व्रत पर्व विवरण – बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से दोपहर 03:52 तक
💥 विशेष- अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

 

🛕 कमज़ोर बच्चों के लिए
👧 अगर कमज़ोर बच्चे हैं, तो पपीते के बीज छाया में सुखा दो और कूट के पाउडर बना दो । ५-७ पपीते के बीज का पाउडर और आधा चम्मच नीम का रस, बच्चे को ५ दिन तक पिलाओ । पेट में कृमि या और कोई तकलीफ है, वो दूर होगी ।


🛕 घर मे झगड़ा हो तो कैसे मिटाए
👴 घर का जो मुखिया है वो रात को सोते समय पलंग के नीचे पानी का लोटा भर के रखे प्रातः उसमे देखते हुए नारायण-नारायण बोलो और नहा धोकर वो जल पीपल या तुलसी को चढ़ा दें, ये सावधानी रखें कि पानी पर किसी का पैर न पड़े ..बस घर के तमाम झगड़े खत्म….. हरे हरे…
🛕 👪 घर मे पति पत्नी और बच्चें हैं . पति पत्नी में ही झगड़े हैं …घर में कोई मुखिया नहीं बड़ा नहीं तो क्या करें?
🚩 घर के बच्चे पिता के पलंग के नीचे पानी भरकर लोटा रखें, सुबह लोटा लेके उस में देखें और माँ बाप को भी बोले कि बोलो, “नारायण नारायण…घर में झगडे ना हो!” ….तो घर के झगडे एक चुल्लू भर पानी में खत्म…
नारायण नारायण….. किस बात का झगड़ा है? ..जय हो..

 

🛕 चतुर्मास में जीवनशक्ति बढ़ाने के उपाय
🚩 चतुर्मास में पाचनशक्ति मंद रहती है। अतः आहार कम करना चाहिए। पन्द्रह दिन में एक दिन उपवास करना चाहिए।
🚩 चतुर्मास में जामुन, कश्मीरी सेब आदि फल होते हैं। उनका यथोचित सेवन करें।
🚩 हरी घास पर खूब चलें। इससे घास और पैरों की नसों के बीच विशेष प्रकार का आदान-प्रदान होता है, जिससे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।
🚩 गर्मियों में शरीर के सभी अवयव शरीर शुद्धि का कार्य करते हैं, मगर चतुर्मास शुद्धि का कार्य केवल आँतों, गुर्दों एवं फेफड़ों को ही करना होता है। इसलिए प्रातः उठने पर, घूमते समय और सुबह-शाम नहाते समय गहरे श्वास लेने चाहिए। चतुर्मास में दो बार स्नान करना बहुत ही हितकर है। इस ऋतु में रात्रि में जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना बहुत आवश्यक है।

×
Verified by MonsterInsights