THE GAME OF PLANETS

🕉️🛕 आज का पञ्चाङ्ग 🐚🔔🚩

♈ दिनांक – 24 जुलाई 2023
♉ दिन – सोमवार
♊ विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
♋ शक संवत -1945
♌ अयन – दक्षिणायन
♍ ऋतु – वर्षा ॠतु
♎ मास – अधिक श्रावण
♏ पक्ष – शुक्ल
♐ तिथि – षष्ठी दिन 01:42 तक तत्पश्चात सप्तमी
♑ नक्षत्र – हस्त रात्रि 10:12 तक तत्पश्चात चित्रा
♒ योग – शिव दोपहर 02:52 तक तत्पश्चात सिद्ध
♓ राहुकाल -प्रातः 07:08 से 08:50 तक
🌞 सूर्योदय-05:26
🌚 सूर्यास्त- 18:29
❌ दिशाशूल- पूर्व दिशा में
🛕 व्रत पर्व विवरण -अधिक श्रावण सोमवार व्रत
💥 विशेष- षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

 

🛕 कोई आपको शत्रु मान के परेशान करता हो तो
🔥 कोई आपको शत्रु मान के परेशान करता हो तो प्रतिदिन प्रात:काल पीपल के नीचे वृक्ष के दक्षिण की ओर अरंडी के तेल का दीपक लगायें तथा थोड़ी देर गुरुमंत्र या भगवन्नाम जपें और उस व्यक्ति को भगवान सद्बुद्धि दें तथा मेरा, उसका-सबका मंगल हो ऐसी प्रार्थना करें | कुछ दिनों तक ऐसा करने से शत्रु शनै: शनै : दब जाते हैं व शत्रु पीड़ा धीरे-धीरे दूर हो जाती है |


🛕 गंगा स्नान का फल
🍏🌿 जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है । (पद्म पुराण , उत्तर खंड)


🛕 शरीर में कही भी तकलीफ हो तो
👉🏻 भगवान को प्रार्थना करके हाथ की हथेली रगड़े…… ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ मेरी आरोग्य शक्ति जग रही है | फिर जहाँ भी शरीर में तकलीफ हो उधर लगाने से आरोग्य के कण, आरोग्य की शक्ति सुक्ष्म कण उस रोग को मिटाने की बड़ी मदद करते है |
👉🏻 हाथ रगड़ के ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ करके हाथ मुँह पे घुमाने से चेहरा प्रभावशाली हो जाता है |
👉🏻 आँखों पर घुमाते है ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ आँखों की रौशनी बरक़रार होती है, आँखों की ज्योति बढती है |
👉🏻 माथे पर घुमाये जहाँ चोटी रखते है ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ …..मस्तक में स्मृति शक्ति, निर्णय शक्ति का विकास होता है, मानसिक तनाव दूर होता है | मानसिक तनाव का मुख्य कारण है मलिन चित्तवृत्तियाँ | भगवान का नाम जपने से मलिन चित्तवृत्तियाँ भाग जाती है |

×
Verified by MonsterInsights