THE GAME OF PLANETS

🕉️🛕 आज का पञ्चाङ्ग 🐚🔔🚩

♈ दिनांक – 23 जुलाई 2023
♉ दिन – रविवार
♊ विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
♋ शक संवत -1945
♌ अयन – दक्षिणायन
♍ ऋतु – वर्षा ॠतु
♎ मास – अधिक श्रावण
♏ पक्ष – शुक्ल
♐ तिथि – पंचमी दिन 11:44 तक तत्पश्चात षष्ठी
♑ नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी शाम 07:47 तक तत्पश्चात हस्त
♒ योग – परिघ दोपहर 02:17 तक तत्पश्चात शिव
♓ राहुकाल – शाम 17:18 से शाम 18:59 बजे तक
🌞 सूर्योदय-05:26
🌚 सूर्यास्त- 19:00
❌ दिशाशूल- पश्चिम दिशा में
🛕 व्रत पर्व विवरण -अधिक स्कन्द षष्ठी व्रत मासिक
💥 विशेष- पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।


🛕 शिवलिंग के दर्शन हेतु
🚩 शिवलिंग पर दूध, जल चढाने जाना हो तो हमेशा प्रातः खाली पेट जाना चाहिए | जो जाते हो वो इस बात का ध्यान रखे | चाय – नाश्ता न करके जाए |


🛕 ह्रदयाघात ( हार्ट – अटैक ) का अचूक उपाय
👉🏻 एक चुटकी दालचीनी के चूर्ण को एक कप दूध में समभाग पानी मिलाकर तब तक उबालें, जब तक पानी वाष्पीभूत न हो जाय | फिर मिश्री मिलाकर पी लें, इससे ह्रदयाघात ( हार्ट – अटैक ) से सुरक्षा होगी और नाड़ियों के अवरोध ( ब्लॉकेज ) भी खुल जायेंगे |

🛕 स्वास्तिक लगाने से
卐 घर के दीवार पर स्वास्तिक का चित्र लगाने से आते-जाते उसका दर्शन होता है तो घर में सुख-शांति और बरक्कत रहती है |

×
Verified by MonsterInsights