♈ दिनांक – 20 जुलाई 2023
♉ दिन – गुरूवार
♊ विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
♋ शक संवत -1945
♌ अयन – दक्षिणायन
♍ ऋतु – वर्षा ॠतु
♎ मास – अधिक श्रावण
♏ पक्ष – शुक्ल
♐ तिथि – तृतीया पूर्ण रात्रि तक
♑ नक्षत्र – अश्ले दिन 10:55 तक तत्पश्चात मघा
♒ योग – सिध्दि दिन 11:23 तक तत्पश्चात व्यतीपात
♓ राहुकाल – दोपहर 13:55 से शाम 15:37 तक
🌞 सूर्योदय-05:24
🌚 सूर्यास्त- 19:01
❌ दिशाशूल- दक्षिण दिशा में
🛕 व्रत पर्व विवरण – तृतीया वृद्धि तिथि
💥 विशेष- तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🛕 बाल काले व मजबूत बनाने के लिए
👩🏻 नींबू रस और आँवला रस मिलाकर सिर पर लगा दो अथवा तो केवल आँवले का रस लगा दो। 15 – 20 मिनट बाद नहाओ तो आँवले का रस सिर की गर्मी खींच लेगा। बाल जल्दी सफेद नहीं होंगे और बालों की जड़ें कमजोर नहीं होंगी, बाल बने रहेंगे। यदि आँवले का रस नहीं मिले तो आँवले के चूर्ण को रात को पानी में भिगो दो और सुबह उसी का उपयोग कर लो।
🛕 वास्तु शास्त्र
🏡 बिना स्नान किये किचन में प्रवेश करने से किचन में नेगेटिव एनर्जी आती है और घर के सदस्यों में चिड़चिड़ापन और आलस्य बढ़ता हैं।
🛕 धन, आरोग्य एवं शांति की प्राप्ति के लिए
💐 जो व्यक्ति चतुर्मास में अथवा अधिक (पुरुषोत्तम) मास में भगवान् विष्णु पर कनेर के पुष्प अर्पित करता है, उस पर लक्ष्मीजी की सदैव कृपा बनी रहती है | उसे आरोग्य एवं शांति की प्राप्ति होती है तथा उसके संकट दूर होते है |
©2024.The Game Of Planet. All Rights Reserved.