♈ दिनांक – 17 अगस्त 2023
♉ दिन – गुरूवार
♊ विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
♋ शक संवत -1945
♌ अयन – दक्षिणायन
♍ ऋतु – वर्षा ॠतु
♎ मास – श्रावण)
♏ पक्ष – शुक्ल
♐ तिथि – प्रतिपदा शाम 05:35 तक तत्पश्चात द्वितीया
♑ नक्षत्र – मघा शाम 07:58 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
♒ योग – परिघ शाम 07:30 तक तत्पश्चात शिव
♓ राहुकाल – दोपहर 13:48 से 15:26 बजे तक
🌞 सूर्योदय-05:38
🌚 सूर्यास्त- 18:42
❌ दिशाशूल- दक्षिण दिशा में
🛕 व्रत पर्व विवरण – चंद्र दर्शन (शाम 07:11 से रात्रि 07:57 तक),अमावस्यांत श्रावण मासारम्भ,विष्णुपदी-सिंह संक्रांति (पुण्यकाल: प्रातः 06:51 से दोपहर 01:44 तक
💥 विशेष- प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएं क्योकि यह धन का नाश करने वाला है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🛕 खांसी
👉🏻 आधा चम्मच तुलसी का रस और उतना ही अदरक का रस मिलाकर लेने से लाभ होता है l
🛕 चांदी वर्क खतरनाक
👉🏻 मिठाई में चांदी के वर्क की जगह एलुमिनियम के वर्क होते हैं । ये धीमा ज़हर है । इससे भविष्य में दुर्बलता आती है व पाचन तंत्र कमज़ोर होता है ।
🛕 विघ्न नाश, रोग नाश एवं कार्य सिद्धि के लिए
👉🏻 गेहूं, चावल , उड़द , मूंग और तिल का आटा गूंधकर, घी डाल के दिया जला दें | हनुमानजी या बरगद या पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाये ।
🔥 हनुमानजी के आगे सरसों के तेल का दीया जलाये तो रोगों का नाश करने मे मदद मिलेगी |
🔥 गणपति जी के प्रतिमा के निकट जलाएंगे तो विघ्न नाश करने में मदद मिलेगी |
🔥 पीपल या वट वृक्ष के नीचे हनुमानजी का सुमिरन करके हनुमानजी के सामने सरसों के तेल का दिया जलाया जाए तो कार्यसिद्धि करने मे मदद मिलेगी |
©2024.The Game Of Planet. All Rights Reserved.