THE GAME OF PLANETS

🕉️🛕 आज का पञ्चाङ्ग 🐚🔔🚩

♈ 01 अगस्त 2023
♉ दिन – मंगलवार
♊ विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
♋ शक संवत -1945
♌ अयन – दक्षिणायन
♍ ऋतु – वर्षा ॠतु
♎ मास – अधिक श्रावण
♏ पक्ष – कृष्ण
♐ तिथि – पूर्णिमा रात्रि 12:01 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
♑ नक्षत्र – उत्तराषाढा शाम 04:03 तक तत्पश्चात श्रवण
♒ योग – प्रीति शाम 03:53 तक तत्पश्चात आयुष्मान
♓ राहुकाल -अपराह्न 15:33 से 17:14 बजे तक
🌞 सूर्योदय-05:31
🌚 सूर्यास्त- 18:54
❌ दिशाशूल- उत्तर दिशा में
🛕 व्रत पर्व विवरण – अधिक श्रावण पूर्णिमा
💥 विशेष- पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

🛕 आर्थिक परेशानी हो तो
🔥 आर्थिक परेशानी हो, तो सतत ७ शुक्रवार महा-लक्ष्मी के मन्दिर में धूप-दीप दान करें अपना पुरुषार्थ भी करें, लाभ होगा |


🛕 भूख बढ़ाने के लिए
🍜 भोजन के पहले थोडा सा अदरक, नमक, नींबू लगाकर थोड़ा खा लें, बाद में भोजन करें – आधा घंटा, पंद्रह मिनट के बाद, तो भूख अच्छी लगेगी और भोजन के बीच थोड़ा -थोड़ा पानी पियें |


🛕 अशांति मिटाने के लिए
🐄 गाय के गोबर के कंडे लें, उसके ऊपर घी में भीगे हुए चावल डालकर जलाएं l घर में शांति आएगी व वास्तु दोष दूर होंगे l

 

×
Verified by MonsterInsights