कामदा एकादशी व्रत और राहुकाल का महत्व

♈ दिनांक – 08 अप्रैल 2025
♉ दिन – मंगलवार
♊ विक्रम संवत – 2082 गुजरात अनुसार 2081
♋ शक संवत -1947
♌ अयन – उत्तरायण
♍ ऋतु – वसंत ॠतु
♎ मास – चैत्र
♏ पक्ष – शुक्ल
♐ तिथि – एकादशी रात्रि 09:12 तक तत्पश्चात द्वादशी
♑ नक्षत्र – अश्लेशा प्रातः 07:55 तक तत्पश्चात मघा
♒ योग – शूल शाम 06:11 तक तत्पश्चात गण्ड
♓ राहुकाल – अपराह्न 15:18 से शाम 16:52 तक
🌞 सूर्योदय -05:50
🌚 सूर्यास्त -18:27
❌ दिशाशूल – उत्तर दिशा मे
🛕 व्रत पर्व विवरण- कामदा एकादशी
💥 विशेष- *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l  राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
💥 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
💥 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
💥 एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।
💥 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।

🛕 कामदा एकादशी
➡️ 08 अप्रैल, मंगलवार को कामदा एकादशी है।
‘कामदा एकादशी’ ब्रह्महत्या आदि पापों तथा पिशाचत्व आदि दोषों का नाश करनेवाली है । इसके पढ़ने और सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है ।

🛕 हनुमानजी प्रणाम मंत्र
➡ 12 अप्रैल 2025 शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव है ।
🚩 हनुमान जी के समक्ष यह मंत्र बोलिये
🌷 सुमिरि पवनसुत पावन नाम , अपने वश करि राखे राम ।
🚩 हे हनुमानजी, आपने रामनाम का ऐसा तो सुमिरन किया कि रामजी को ही आपने अपने वश में कर लिया ।
🌳 आप भी कभी जाओ तो ये बोलना क्‍योंकि हनुमानजी को जप बहुत अच्‍छा लगता है । हनुमानजी के आगे कोई
🚩 सिंदूर और चोला न चढ़ाये, नारियल न रखें तो हनुमानजी नाराज नहीं होंगे पर ये बोल दे कि हनुमानजी आपको भगवान का नाम कितना प्‍यारा लगता है ।
🚩 सुमिरि पवनसुत पावन नाम , अपने वश करि राखे राम । हनुमानजी राजी होंगे ।

🕉️🛕🚩 डॉ० बिपिन पाण्डेय, सहायक आचार्य, ज्योतिर्विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ 📱8756444444

Tags: , , , , , ,