आज का पञ्चाङ्ग 10 जून 2025 – ज्येष्ठ पूर्णिमा विशेष जानकारी
♈ दिनांक – 10 जून 2025
♉ दिन – मंगलवार
♊ विक्रत संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)
♋ शक संवत -1947
♌ अयन – उत्तरायण
♍ ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
♎ मास – ज्येष्ठ
♏ पक्ष – शुक्ल
♐ तिथि – चतुर्दशी मध्याह्न 11:35 तक तत्पश्चात पूर्णिमा
♑ नक्षत्र – अनुराधा शाम 06:02 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
♒ योग – सिद्ध दिन 01:45 तक तत्पश्चात साध्य
♓ राहुकाल – अपराह्न 15:33 से शाम 17:16 बजे तक
🌞 सूर्योदय -05:12
🌚 सूर्यास्त -19:00
❌ दिशाशूल – उत्तर दिशा मे
🛕 व्रत पर्व विवरण – व्रत की पूर्णिमा
💥 विशेष- चतुर्दशी अमावस्या पूर्णिमा व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🛕 ज्येष्ठा नक्षत्रयुक्त ज्येष्ठ पूर्णिमा
➡️ 11 जून 2025 बुधवार को ज्येष्ठा नक्षत्रयुक्त ज्येष्ठ पूर्णिमा है।
💁🏼♂️ ज्यैष्ठी ज्येष्ठायुता चेत्स्यात्, तस्यां छत्रोपानहप्रदानेन गवाधिपत्यं प्राप्नोति” – विष्णुस्मृति
👉🏻 यदि ज्यैष्ठी (अर्थात ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा) ज्येष्ठा नक्षत्र युक्त तिथि हो, तो उस दिन छाता (छत्र) और जूते (उपानह) दान करने से मनुष्य गवाधिपत्य प्राप्त करता है।
🛕 अनिद्रा से छुटकारा
👌🏻 १० मिनट विधिवत श्वासन करने से या जीभ के अग्रभाग को दाँतो से थोडा दबाकर १० मिनट तक ज्ञान मुद्रा लगा के बैठने से शारीरिक – मानसिक तनाव व अनिद्रा आदि की बीमारी दूर होती है |
🕉️🛕🚩 डॉ० बिपिन पाण्डेय, सहा ० आचार्य, ज्योतिर्विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय📱8756444444
Tags: #पंचांग 10 जून 2025, #व्रत पर्व, #हिंदू कैलेंडर