सीता नवमी, दुर्गाष्टमी और ज्योतिष शास्त्र

♈ दिनांक – 05 मई 2025
♉ दिन – सोमवार
♊ विक्रम संवत – 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)
♋ शक संवत -1947
♌ अयन – उत्तरायण
♍ ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
♎ मास – वैशाख
♏ पक्ष – शुक्ल
♐ तिथि – अष्टमी प्रातः 07:35 तक तत्पश्चात नवमी
♑ नक्षत्र – अश्लेशा अपराह्न 02:01 तक तत्पश्चात मघा
♒ योग – वृद्धि रात्रि 12:20 तक तत्पश्चात ध्रुव
♓ राहुकाल – प्रातः 07:05 से 08:44 बजे तक
🌞 सूर्योदय -05:25
🌚 सूर्यास्त -18:41
❌ दिशाशूल – पूर्व दिशा मे
🛕 व्रत पर्व विवरण- सीता नवमी,मासिक दुर्गाष्टमी
💥 विशेष- अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🛕 तुलसी के बीज का चमत्कार
🚩 तुलसी के बीज पीसकर रखो । एक चुटकी बीज रात को भिगा दो । सुबह खा लो । इससे ….
🌿 पेट की तकलीफ़ भागेगी|
🌿 यादशक्ति बढेगी ।
🌿 बुढ़ापे की कमजोरी से बचोगे ।
🌿 heart attack नहीं होगा ।
🌿 High Blood Pressure भी नहीं होगा ।

🛕 वास्तु शास्त्र
🚩🏡 यदि घर में लक्ष्मीजी की फोटो लगानी हो तो ऐसी फोटो लगाए, जिसमें वे बैठी हुई हों। जिस फोटो में लक्ष्मीजी खड़ी हुई दिखाई देती हैं, वह फोटो घर में लगाने से बचना चाहिए।

🛕 भूख नहीं लगती हो तो
🚩🍲 भूख नहीं लगती है मजबूत बनना है तो-आंवले का रस, अदरक का रस, पुदीने का रस और शक्कर मिलाकर पी लो, टानिक बनती है | स्वास्थ्य बढ़िया रहता है |

🕉️🛕🚩 डॉ० बिपिन पाण्डेय, सहा० आचार्य ,ज्योतिर्विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय📱8756444444

Tags: , , , , , ,