आज का पञ्चाङ्ग 03 जून 2025 | महेश नवमी व्रत व उपाय
♈ दिनांक – 03 जून 2025
♉ दिन – मंगलवार
♊ विक्रत संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)
♋ शक संवत -1947
♌ अयन – उत्तरायण
♍ ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
♎ मास – ज्येष्ठ
♏ पक्ष – शुक्ल
♐ तिथि – अष्टमी रात्रि 09:56 तक तत्पश्चात नवमी
♑ नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 12:58 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी
♒ योग – हर्षण दिन 08:09 तक तत्पश्चात वज्र
♓ राहुकाल – अपराह्न 15:31 से शाम 17:14 बजे तक
कल का पञ्चाङ्ग पढ़ें: 02 जून 2025 का पंचांग यहाँ देखें
🌞 सूर्योदय -05:12
🌚 सूर्यास्त -18:57
❌ दिशाशूल – उत्तर दिशा मे
🛕 व्रत पर्व विवरण -मासिक दुर्गाष्टमी
💥 विशेष- अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🛕 महेश नवमी
🚩 ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 04 जून, बुधवार को है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। इस अवसर पर हम आपको शिवपुराण में लिखे कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से साधक की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। ये उपाय बहुत ही आसान है।
➡ भगवान शिव को कच्चे चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है ।
➡ भगवान शिव को बेला के फूल चढ़ाने से सुंदर पत्नी मिलती है ।
➡ शिवलिंग का अभिषेक गाय के घी से करने से कमजोरी दूर होती है ।
➡ महादेव की पूजा हरसिंगार के फूलों से करें तो सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है ।
➡ कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं ।
➡ महादेव को जूही के फूल चढ़ाने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती ।
➡ धतूरे के फूल से पूजा करने पर महादेव सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं ।
➡ भगवान शिव को गेहूँ चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है ।
➡ शिवजी की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है ।
➡ शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से जीवन में सभी सुख मिलते हैं ।
🛕 सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी के लिए व्रत
🚩 जेष्ट मास में सुहागन देवियों के लिए व्रत “उमा ब्रह्मणि व्रत” … भविष्योत्तर पुराण के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को हो सके तो आसपास कन्याएं – बेटियां छोटी -छोटी हो तो उनको दूध और चावल की खीर का भोजन करायें | खुद भी खायें और माँ पार्वती के नाम का थोड़ा जप कर दें ये मंत्र बोल कर |
🌷 ॐ पार्वत्यै नमः
🌷 ॐ शंकरप्रियायै नमः
🌷 ॐ गौरियै नमः
🌷 ॐ उमायै नमः
🚩 ये बोल कर माँ पार्वती को प्रणाम करें तो उस सुहागन देवी के घर में सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी होती है |
💥 विशेष ~ 04 जून 2025 बुधवार को ज्येष्ठ शुक्ल नवमी तिथि है ।
🕉️🛕🚩 डॉ० बिपिन पाण्डेय, सहायक आचार्य, ज्योतिर्विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय📱8756444444
Tags: #Mahesh Navami 2025, #Masik Durgashtami Vrat, #व्रत त्योहार 2025, #हिन्दू धर्म, Shiv Upay